
छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध ; प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले,
मणिपुर में बस से मणिपुर नाम हटाने के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और रैली रोकी। प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। राज्यपाल विरोध के चलते हेलीकॉप्टर से कांगला फोर्ट पहुंचे। सुरक्षा बलों ने जबरन वसूली के आरोप में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और 3.1 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध लकड़ी जब्त की। प्रदर्शनकारी सरकार से माफी की मांग कर रहे हैं
इंफाल ( IEN ) मणिपुर में एक बस से राज्य का नाम हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने सोमवार को भी आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें रैली निकालने से रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सोमवार को दोपहर नई दिल्ली से इंफाल पहुंचे और विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर राजभवन से करीब 300 मीटर दूर स्थित कांगला फोर्ट पहुंचने के लिए सेना के हेलीकाप्टर से गए। भल्ला आधिकारिक कामों के लिए 21 मई को मणिपुर से दिल्ली गए थे। इससे पहले बड़ी संख्या में महिलाएं व छात्र इंफाल पश्चिम जिले के क्वाकेईथेल में एकत्र हुए और उन्होंने राज भवन तक रैली निकालने की योजना बनाई।
छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को वहीं पर रोक दिया गया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। हालांकि महिलाओं व छात्रों ने राज भवन से 200 मीटर पहले तक करीब छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया।
प्रदर्शनकारी बीते दिनों पत्रकारों को एक महोत्सव में लेकर जा रही राज्य परिवहन की बस से मणिपुर शब्द को हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं और इस मामले में सरकार से माफी की मांग कर रहे हैं। बिष्णुपुर जिले में भी लेागों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
















