Advertisement

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तीखा हमला, कहा- ‘राहुल गांधी जोकर और जानवर’, ऐसे लोगों को खुला छोड़ना ठीक नहीं”

Patna: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता को “जोकर” और “जंगली जानवर” बताया. उन्होंने कहा- “ऐसे लोगों को खुला छोड़ना ठीक नहीं है.” “जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता जी का अपमान करते हैं, वे न केवल सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे हैं, बल्कि पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. कोई भी बेटा अपनी मां को लेकर भावुक होता है, ऐसे में इस तरह की भाषा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.
राहुल गांधी नौटंकीबाज हैं, जोकर हैं : विजय सिन्हा
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए “हाइड्रोजन बम वाले बयान” पर भी विजय सिन्हा ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा— “राहुल गांधी नौटंकीबाज हैं, जोकर हैं. लोकतंत्र को मजाक बना दिया है. इस तरह के मानसिकता के लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और लोकतंत्र में डाकू की तरह व्यवहार कर रहे हैं.” उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा- “ये लोग सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. भ्रष्टाचार और जंगलराज इनके डीएनए में है.” नीतीश कुमार के एक अधिकारी के घर छापेमारी में करोड़ों की बरामदगी पर पूछे गए सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा- “अगर आपको जानकारी है तो बताइए, कौन सा अधिकारी है?”
Ideal Express News