Kolkata/Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात कोलकाता में हुई. जानकारी के अनुसार, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मित्रवत माहौल में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ-साथ राज्यहित, क्षेत्रीय विकास और आपसी सहयोग से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत हुई. हेमंत सोरेन और फिरहाद हकीम के बीच मुलाकात महज औपचारिक नहीं, बल्कि आपसी संबंधों को और मजबूत करने के लिए था. राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच सहयोग और प्रगाढ़ बढ़ेगा और मित्रवत रिश्तों में मजबूती आएगी.