Advertisement

राहुल गांधी ने पहले एटम बम फोड़ा था, एक चींटी भी नहीं मरी : जीतनराम मांझी

 Patna :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहले एटम बम फोड़ कर क्या किया. एक चींटी भी नहीं मरी. उसी प्रकार से हाइड्रोजन बम फूटेगा जिससे कुछ होने वाला नहीं है. यह कोई मुद्दा थोड़े ही है. एसआईआर एक सतत प्रक्रिया .है मरे हुए का नाम कट रहा है. जिसका नाम नहीं है उसका नाम वोटर लिस्ट में जुट रहा है. जो बाहरी एलिमेंट हैं वो हट रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से सबकुछ पता चल जायेगा कि ये लोग कितने पॉपुलर हैं.
भ्रष्टाचार को नीतीश कुमार बर्दाश्त नहीं करते : जीतनराम मांझी
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बिहार में नहीं पूरे हिंदुस्तान में इस प्रकार की बातें सामने आती है. जो भ्रष्ट है वो भ्रष्ट है. कम से कम इतना तो कहना चाहिए. नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में टॉलरेट नहीं करते हैं. अगर उनका ही पदाधिकारी अगर कोई कुछ करता है तो भी उसके रडार पर आ जाता है. यह तो नीतीश कुमार का बड़प्पन है.
Ideal Express News