Advertisement

रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में ‘महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस की भूमिका’ पर कार्यक्रम, महिला की सुरक्षा पर जोर

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : कानून परिवर्तन की असली शक्ति इसी में है कि हर महिला स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित और सुनी हुई महसूस करे. इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए राजधानी रांची स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज की 1/3 कंपनी एनसीसी ने आईक्यूएसी, वुमन सेल और राँची पुलिस के सहयोग से “महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस की भूमिका” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम फादर सी. डी. ब्रॉवर सभागार में संपन्न हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य रेवरेंड फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजुर एस.जे., मुख्य अतिथि एसएसपी चंदन सिन्हा (आईपीएस), एएसपी राम समद, डीएसपी प्रमोद केसरी, डीआरएसएम जमाल ए. खान (सड़क सुरक्षा), निरीक्षक रणविजय शर्मा और निरीक्षक अदिकांत महतो मौजूद रहे.
महिलाओं की सुरक्षा साइबर अपराध की रोकथाम पर जोर
इस अवसर पर लगभग 80 कैडेट्स, 200 विद्यार्थी और 12 कॉलेज स्टाफ सदस्य शामिल हुए. वक्ताओं ने डिजिटल युग में महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध के खतरे और ऑनलाइन सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने महिलाओं को आत्मविश्वासी एवं जागरूक बनकर तकनीकी साधनों का सुरक्षित उपयोग करने पर बल दिया. कार्यक्रम का समापन एएनओ कैप्टन डॉ. प्रिया श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
Ashutosh