Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए के घटल दलों में नाराजगी है. एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है. पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर अपनी सहमति जताई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार बंद के दौरान जरूरी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. उन्होंने बिहार वासियों से आह्वान किया है कि बिहार बंदी में उनका साथ दें.
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भावुक हुए दिलीप जायसवाल
वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान भावुक हो गए. कहा कि वे माताओं, बहनों और बेटियों के महत्व को समझते हैं. कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जो बेहद निंदनीय है. जायसवाल ने कहा कि बिहार की धरती शर्मसार हो रही है और उनकी आंखें नम हो गईं.
माताओं-बहनों के लिए कई योजनायें : दिलीप जायसवाल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में 20 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से वे भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने माताओं, बहनों और बेटियों के महत्व को समझाया और उनके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.