Advertisement

युवाओं को सौगात : सीएम हेमंत ने 975 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : मंगलवार को झारखंड मंत्रालय सभागार शिक्षा और युवा शक्ति को समर्पित रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई ऐतिहासिक घोषणा हुई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 975 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा और राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 की शुरूआत भी की.
पढ़ाई और कमाई दोनों पर सरकार का फोकस : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि युवाओं की पढ़ाई और कमाई दोनों पर सरकार का फोकस है. उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कई योजनाएं चल रही हैं. सरकारी विद्यालयों को संसाधनयुक्त बनाकर उन्हें निजी विद्यालयों के समकक्ष लाना सरकार की प्राथमिकता है.
नेतरहाट स्कूल में अब लड़कियों की भी पढ़ाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय को अब को-एजुकेशन बनाया जाएगा, जहां लड़कियों का भी नामांकन होगा. इसके साथ ही नेतरहाट की तर्ज पर राज्य में तीन और विद्यालय खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब नेतरहाट विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध है और यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है, ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी किसी भी स्तर पर निजी विद्यालयों से पीछे न रहें.

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए होड़ मची : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में आज नामांकन की होड़ मची है. कई निजी विद्यालयों के बच्चे भी यहां दाखिला ले रहे हैं, जो साबित करता है कि सरकारी विद्यालयों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है.
विद्यार्थियों के लिए कई नई योजनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जा रही है. वहीं गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उन्हें बिना गारंटी के 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि में बड़ा इजाफा किया गया है, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड टॉपर्स को रिजल्ट प्रकाशित होते ही सम्मान राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे बिना आर्थिक संकट के आगे की पढ़ाई जारी रख सकें.
सामूहिक प्रयास से आगे बढ़ेगा राज्य : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. झारखंड के विकास में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और सामूहिक प्रयासों से ही राज्य एक अग्रणी और मजबूत राज्य बन सकता है.

975 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
समारोह में मुख्यमंत्री ने 33 नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, 909 सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) और 33 प्रयोगशाला सहायकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नए शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी.
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
खास बात रही कि राज्य के विभिन्न बोर्डों के टॉपर्स को राज्य के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को 3 लाख रुपये की सम्मान राशि, लैपटॉप और स्मार्टफोन प्रदान किए गए. जैक बोर्ड के टॉपर्स को स्कूटी भी दी गई. वहीं, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) के टॉपर्स को लैपटॉप और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया. साथ ही साथ आकांक्षा कोचिंग के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया एवं विद्यालय प्रमाणीकरण योजना अंतर्गत स्वर्ण श्रेणी में सफल विद्यालयों को भी सम्मान मिला.
कार्यक्रम में मंत्री और वरीय अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन उपस्थित रहे.
Ideal Express News