Advertisement

ट्रंप कहें या नहीं… पीएम मोदी हैं महान नेता, भारत खुद तय करता है विदेश नीति : देवेंद्र फड़णवीस

Mumbai : टैरिफ विवाद के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने नरमी दिखाते हुए पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया. इस बात पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ट्रंप कहें या नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान नेता हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत अपनी विदेश नीति खुद तय करता है और किसी देश के दबाव में नहीं आता. बता दें कि फडणवीस का ये बयान तब आया जब हाल ही में अपने एक बयान में ट्रंप ने कहा था कि मैं हमेशा नरेंद्र मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. लेकिन इस वक्त जो वो कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है. ट्रंप का ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% तक टैरिफ (शुल्क) लगा दिया है और भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी गई है. भारत सरकार ने इसे अनुचित, अन्यायपूर्ण और अकारण बताया है.
मोदी जी का भारत है… अपनी विदेश नीति खुद तय करता है : देवेंद्र फड़णवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ट्रंप कुछ भी कहें, मोदी जी तो महान हैं ही. पूरी दुनिया के नेता उन्हें महान मानते हैं. उन्होंने कहा कि आज का भारत, मोदी जी का भारत है, जो अपनी विदेश नीति खुद तय करता है और किसी के दबाव में नहीं आता. उन्होंने आगे कहा कि भारत का ‘विकसित भारत’ बनने का सफर रुकने वाला नहीं है.

हम सभी भारी मन से बप्पा को विदा करते हैं : फडणवीस
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने यह बात अपने सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर गणेश विसर्जन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने लोगों से गणेश विसर्जन को पारंपरिक और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. हम सभी भारी मन से बप्पा को विदा करते हैं और खुशी के साथ उम्मीद करते हैं कि वह अगले साल फिर आएंगे.
Ideal Express News