Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया. जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके की तरफ भागे. स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया. घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की है. घटना में करीब सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. चार लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गयी है.
सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.