Advertisement

रांची पहुंचे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

Ranchi : उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आगामी 9 सितंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले सत्तारूढ़ एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला तेज हो गया है. सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. शनिवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद बी सुदर्शन रेड्डी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता रहे मौजूद
बी. सुदर्शन रेड्डी का रांची आगमन इंडिया गठबंधन को एकजुट करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, कांग्रेस महासचिव आलोक दुबे समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Ideal Express News