Mumbai : शनिवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मुंबई की सड़कों पर ‘ढोल-ताशों’ की गूंज, रंग-बिरंगे गुलाल और भक्तों की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोग बड़ी श्रद्धा से गणेश विसर्जन यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और बप्पा को विदाई दे रहे हैं. मुंबई के लालबाग इलाके में प्रसिद्ध तेजुकायाचा राजा, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पंडालों से निकलीं. हर तरफ ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले साल जल्दी आना के जयकारे गूंज रहे थे.
भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा
मुंबई के सड़कों पर जहां-जहां से विसर्जन यात्राएं गुजर रही थीं, वहां रंगोली से सजावट की गई थी. लालबाग के श्रॉफ बिल्डिंग के पास परंपरागत पुष्पवर्षा (फूलों की वर्षा) की गई. लोग सड़क के दोनों ओर लाइन लगाकर बप्पा के दर्शन का इंतजार कर रहे थे.
गिरगांव चौपाटी पर उमड़े हजारों श्रद्धालु
गिरगांव चौपाटी की ओर जाने वाले रास्तों पर भी हजारों की भीड़ मौजूद थी. यहां फोर्ट, गिरगांव, माझगांव, बायकुला, दादर, माटुंगा, सायन, चेंबूर और अन्य इलाकों की प्रमुख गणेश प्रतिमाएं पहुंचती हैं. इतना ही नहीं पूरे मुंबई में गणपति बप्पा को विदा करते समय लोगों के चेहरों पर उत्साह साफ नजर आ रहा था. ढोल-ताशों की थाप, नाच-गाने और गुलाल से पूरा शहर गणेश भक्ति में डूबा हुआ था.