Patna : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं का सारण जिले में जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा की शुरुआत एकमा विधानसभा क्षेत्र से हुई, जहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महिला कमिटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्रीकृष्ण वल्लावरू, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी सहित दर्जनों महागठबंधन नेताओं ने भाग लिया.
हाथी-घोड़ों के साथ नेताओं का स्वागत
यात्रा के दौरान एकमा से लेकर डोरीगंज स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु तक महागठबंधन के सभी घटक दलों ने सड़कों को बैनर और पोस्टर से सजाया. विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्थानीय राजद विधायक श्रीकांत यादव और पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में जुटे रहे. मांझी विधानसभा क्षेत्र में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी मुख्य मार्ग पर सुधांशु रंजन पांडेय के नेतृत्व में हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे और हाथी-घोड़ा के साथ स्वागत किया.
मौके पर रोहिणी आचार्या रहीं मौजूद
यात्रा में शामिल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और डॉ. रोहिणी आचार्या ने एक ही गाड़ी में सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी हिंसक लोगों और भ्रष्टाचारियों से भरी है, जिनके पूर्वज महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे थे. सारण के कई स्थलों पर मंच बनाए गए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से किसी भी नेता को भाषण देने की अनुमति नहीं दी.