
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सारण में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर करना है ताकि लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों से यहां आएं। प्रशांत किशोर ने बिहार में बदलाव के लिए लोगों से समर्थन की अपील की।
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सारण में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग सोच रहे हैं कि इस आदमी ने वोट मांगा नहीं, चंदा मांगा नहीं, फिर ये क्यो इतनी मेहनत कर रहा है।
ये मेहनत सीएम बनने के लिए नहीं : प्रशांत किशोर
पीके ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं, लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैं इतना छोटा सपना लेकर नहीं आया हूं। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हम ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवनकाल में एक ऐसा भी दिन देखें जब इसी बिहार में लोग हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र से रोजगार के लिए आएंगे, तब मानेंगे की बिहार में विकास हुआ है। इस दौरान उन्होंने बिहार में बदलाव के लिए लोगों के समर्थन की अपील की।
लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे प्रशांत किशोर
विधानसभा चुनाव से पहले पीके एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी अपनी पार्टी आप सबकी आवाज (आसा) का जन सुराज पार्टी में विलय करते हुए जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया।
आगामी विधानसभा चुनाव में पीके की पार्टी को बिहार की जनता का कितना समर्थन मिलता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
















