Advertisement
Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बस से करीब दो करोड़ रूपये के जाली नोट बरामद किए हैं. साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में खड़ी एक बस के अंदर रखे बंद बक्से से जाली नोट की इतनी बड़ी खेप बरामद की है. एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस में बड़े पैमाने पर जाली नोट लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने शनिवार की सुबह बस स्टैड पर पटना से आने वाली बसों की तलाशी ली. छापेमारी के दौरान बस के अंदर रखे तीन बक्सों से जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद हुई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है.

Ideal Express News