Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेड़ा गांव में एक पेड़ से प्रेमी युगल का शव लटका मिला. ग्रामीणों ने जब देखा कि पेड़ से एक युवक और एक युवती का शव रस्सी के सहारे झूल रहा है तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. हत्या है या आत्महत्या, इस गुत्थी को पुलिस सुलझाने में लगी है. अन्य पहलुओं पर भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों करीब तीन महीने से रिलशनशिप में रह रहे थे. मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ की है.