Palamu : गैंगस्टर गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के सामने सरेंडर कर दिया. उस पर हत्या, फिरौती समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का केस दर्ज है. पलामू समेत कई थानों में उसके खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि रविवार रात 10.30 बजे डब्ल्यू सिंह मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचा था और आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण कराने में मेदिनीनगर के पूर्व थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार की बड़ी भूमिका रही है. एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मुख्यधारा में शामिल होने वाले नक्सलियों के लिए सरकार के पास कई योजना है. संगठित अपराध के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की अपील है कि संगठित अपराध से नहीं जुड़ें. वे मुख्यधारा में शामिल हों. न्यायिक प्रक्रिया के तहत पुलिस सहयोग करेंगी.
जो भटक गये हैं वे अपराध का रास्ता छोड़ें : डब्ल्यू सिंह
कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद कहा कि वह अब एक सामान्य जीवन जीना चाहता है. जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं वे अपराध का रास्ता छोड़ दें. डब्ल्यू सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस की नीतियों से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया है. बहरहाल पलामू पुलिस की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है.