Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने के मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि आरोपी की पहचान नित्यानंद राय के रूप में हुई है. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, आरोपी नित्यानंद राय ने शराब के नशे में मंत्री को फोन कर धमकी दी थी. दावा किया जा रहा है कि उसे बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शराब के नशे में मंत्री को फोन कर धमकी दी थी. ये सब उसने सिर्फ पैसों के लिए किया. उसने कहा कि उसे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी. इसी तनाव और नशे की हालत में उसने ये कदम उठाया.
जेल जा चुका है आरोपी नित्यानंद राय
पुलिस आरोपी नित्यानंद राय का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि नित्यानंद राय पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. अब पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. पुलिस हरेक पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.