Ranchi/Koderma : गुजरात एटीएस ने बेंगलुरू से झारखंड के कोडरमा की रहने वाली संदिग्ध आतंकी शमां परवीन को गिरफ्तार किया है. इसके बाद झारखंड एटीएस और पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. तिलैया पुलिस ने कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित हसनाबाद में शमां परवीन के घर की जांच पड़ताल की. शमां परवीन हसनाबाद पेट्रोल पंप के सामने की रहने वाली है. पिछले कुछ सालों से वो कोडरमा छोड़ अपने भाई के साथ वह बेंगलुरू में रह रही थी. उसने अपने घर को भाड़े पर लगा दिया था. तिलैया पुलिस उसके आवास पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही हैं. झारखंड एटीएस कोडरमा में शमां परवीन के परिवार के लोगों, दोस्तों और अन्य संदिग्ध संपर्कों की जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि उसका आतंकी नेटवर्क कितना बड़ा है.
मकान किराये पर लगाया
बता दें कि झारखंड के कोडरमा की रहने वाली शमा परवीन को बेंगलुरु के हेब्बल इलाके के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है. शमा परवीन के पिता का नाम समसुल हक है और उनके दो भाई हैं शमशेर आलम और आजम अंसारी. शमा परवीन समेत तीन बहने हैं लेकिन शमा परवीन सात-आठ साल से कोडरमा में नहीं रहती हैं. झुमरी तलैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 शमा परवीन के मकान में समसुद्दीन खान बतौर किरायेदार के रूप रहते हैं. बेंगलुरु में गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ी अलकायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर के हसनाबाद की रहने वाली है. अपने पिता शमशुल हक की 2019 में मौत के बाद से शमा परवीन का पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता है. उसके भाई भी साथ रहते हैं. शमा परवीन की एक बहन कोलकाता में एग्रीकल्चर साइंटिस्ट हैं. तीन बहन व दो भाइयों में शमा परवीन सबसे छोटी है. जानकारी के अनुसार शमा परवीन बचपन से ही कट्टर इस्लामी सोच वाली है. वह हमेशा पर्दा में रहती है.