Gumla : नक्सल विरोधी अभियान में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई का कुख्यात कमांडर और 15 लाख का इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. सूत्रों के मुताबिक, कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. इस पूरे ऑपरेशन में गुमला QRT और स्थानीय थानों की पुलिस की अहम भूमिका रही. बता दें कि मार्टिन केरकेट्टा पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सदस्य था और दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमान उसी के हाथों में थी.
मार्टिन केरकेट्टा के निशाने पर थे सुदेश महतो
गुमला एसपी हैरिस बिन जमा के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की. 15 लाख रुपये का इनामी मार्टिन केरकेट्टा के मारे जाने से झारखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है. मार्टिन केरकेट्टा के निशाने पर आजसू सुप्रीमो झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो थे. इसकी सूचना खुफिया विभाग ने भी झारखंड पुलिस से साझा की थी. पूर्व में गिरफ्तार पीएलएफआइ के दस लाख के इनामी जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप ने भी पुलिस की पूछताछ में इसका खुलासा किया था.