Gumla, Jharkhand : गुमला के कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर-16 भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है. इससे जिले और उसके स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी है. सीमित संसाधनों में कृष्णा ने यह मुकाम पाया है. खेल नगरी के रूप में पहचान बना चुके गुमला जिले ने एक और खिलाड़ी दी है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय, गुमला में कक्षा आठ का छात्र 14 वर्षीय कृष्ण टाना भगत का चयन अंडर-16 इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ है. इस बड़ी उपलब्धि से विद्यालय, शिक्षकगण और पूरे जिले में उत्साह की लहर दौड़ गई.
सिसई के सिसकारी गांव का रहने वाला है कृष्णा
कृष्णा मूल रूप से सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव का निवासी है. वर्तमान में उसका पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है. उनके पिता वेल्डिंग का और माँ सिलाई का कार्य करती हैं. प्रारंभ से ही क्रिकेट के प्रति उसका गहरा लगाव रहा है. माता-पिता ने भी सीमित संसाधनों के बावजूद उसे लगातार प्रोत्साहित किया. दिसंबर 2024 में रांची में आयोजित ट्रायल में शामिल होकर उसने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और एक बैट्समैन के रूप में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की.
क्या धोनी जैसा मुकाम पा सकेगा कृष्णा?
वर्तमान में कृष्णा गुमला के महुआडीपा में एक मित्र के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई और क्रिकेट की साधना कर रहा है. वह प्रतिदिन बस से विद्यालय आता है और शाम को परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोच ज्ञान सर के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकगण और सहपाठियों ने कृष्णा की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने इसे प्रेरणादायक बताया और कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद अगर समर्पण हो तो हर मंजिल मुमकिन है.