Anderson–Tendulkar Trophy: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच आज, 31 जुलाई से शुरू हो रहा. भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका है जबकि इंग्लैंड की टीम अंतिम टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. बता दें कि मैनचेस्टर टैट में भारतीय बल्लेबाजों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक ‘द ओवल’ मैदान पर 14 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. सात टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 1971 में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था. इसके बाद 2021 में भारतीय टीम ने 157 रन से जीत हासिल की थी. अब शुभमन गिल के सामने चुनौती है कि ये टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी करे.
भारतीय गेंदबाजी लाइन में हो सकता है बदलाव
शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने इस दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है. लीड्स और लॉर्ड्स, जिन दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम हारी, वो बेहद करीबी रहे. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट को बचाने के लिए गजब का साहस दिखाया. भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में फॉर्म में रहे हैं. हालांकि, आखिरी टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजों के चयन को लेकर होगी. पिछले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज फेल रहे थे. वहीं, आखिरी टेस्ट में एक नई बॉलिंग लाइन अप के साथ टीम इंडिया उतर सकती है. आकाश दीप की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है. वह चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेले थे. इसके अलावा अंशुल की जगह अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. सिराज तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.