Delhi : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए हैं. गिल ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पीछे छोड़ा. 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने जुलाई में खेले तीन टेस्ट मैचों में 94.50 के औसत से 567 रन बनाए जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है. महिलाओं में यह पुरस्कार इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने जीता.
गिल चौथी बार जीत चुके हैं अवॉर्ड
गिल ने चौथी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है जो किसी भी पुरुष खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है. गिल इससे पहले जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में भी यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. यह गिल का भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पहला दौरा था और 25 वर्षीय गिल ने कहा कि यह सम्मान पाना उनके लिए अच्छा सम्मान है. आईसीसी के हवाले से गिल ने कहा, जुलाई महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है. इस बार यह पुरस्कार और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुरस्कार कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज में मेरे प्रदर्शन के लिए दिया गया है. बर्मिंघम में लगाया गया दोहरा शतक निश्चित रूप से ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा और यह मेरे इंग्लैंड दौरे के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा.
“देश के लिए और भी सम्मान लाने के लिए उत्सुक हूं”
गिल ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कप्तान के रूप में मेरे लिए सीखने का अनुभव था और दोनों टीमों ने कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन किए, जो मुझे यकीन है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे. मैं आने वाले सीजन में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने और देश के लिए और भी सम्मान लाने के लिए उत्सुक हूं.
इंग्लैंड दौरे पर गिल ने बनाये 754 रन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में आगे बढ़कर नेतृत्व किया और बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. भारत की युवा टीम ने यह सीरीज 2–2 से ड्रॉ की. गिल ने इस सीरीज में 75.40 की औसत और चार शतकों की मदद से 754 रन बनाए. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया. इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड (732) तोड़ा. गिल का प्रदर्शन अब सर्वकालिक कप्तानों की सूची में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (810 रन) के बाद दूसरे स्थान पर है.