Advertisement

क्रिकेट : टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक भारत 189/3, आकाशदीप की हाफ सेंचुरी, जायसवाल शतक के करीब

Fifth Test match between India and England: इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 189 रन बना लिये थे. दूसरे दिन खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 75/2 था. आज लंच से पहले भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. आकाशदीप ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई. उन्होंने शानदार 66 रन बनाये. वहीं यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप के बीच शानदार 107 रनों की साझेदारी हुई. आकाशदीप को ओवर्टन ने कैच करवा कर पैवेलियन भेजा. तीसरे दिन लंच तक भारत की लीड अब 166 रनों की हो चुकी है. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गयी. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की बढ़त मिली.
पांचवें टेस्ट मैच की अहम बातें
– भारत ने पहली पारी में बनाए 224 रन
– इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 247 रन
– पहली पारी में इंग्लैंड को मिली 23 रन की लीड
– इंग्लैंड के गेंदबाज एटकिंसन ने झटके थे 5 विकेट
– भारत के सिराज और वैद्य ने लिए 4-4 विकेट
– तीसरे दिन लंच तक यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर नाबाद
– आकाशदीप ने बनाये शानदार 66 रन
Ideal Express News