Advertisement

क्रिकेट : चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 164/3, रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच

Anderson–Tendulkar Trophy: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 374 रन का टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन लंच तक तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिये थे. इंग्लैंड को जीत के लिए और 210 रन बनाने होंगे जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए बाकी 7 विकेट चटकाने होंगे. क्रीज पर हैरी ब्रूक 38 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जो रूट 23 बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के ओपनर डकेट ने 54 जबकि ऑली पॉप ने 27 रन का योगदान दिया. जैक क्रॉली शनिवार को ही 14 रन बनाकर बोल्ड हो गये थे. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया था. मोहम्मद सिराज ने आज ऑली पाप को पगबाधा आउट किया वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने डकेट को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कर चलता किया. दूसरी पारी में अबतक सिराज ने 2 जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल किया है. भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. यदि भारतीय टीम अंतिम टेस्ट मैच जीतती है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी.
द ओवल के अंतिम टेस्ट मैच की अहम बातें
– भारत ने पहली पारी में बनाये 224 रन
– इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 247 रन
– इंग्लैंड को पहली पारी में मिली 23 रन की बढ़त
– भारत ने दूसरी पारी में बनाये 396 रन
– यशस्वी जायसवाल ने बनाया शानदार शतक
– इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 374 का टारगेट
– चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 164 रन बूनाये
Ideal Express News