Anderson–Tendulkar Trophy: पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर हो गया. द ओवल में खेले गये पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज की. पांचवे टेस्ट में मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच बने जबकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को मैन ऑफ द सीरीज आंका गया. अंतिम टेस्ट मैच की जीत में भारतीय गेंदबाजों की अहम भूमिक रही. गेंदबाज सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की जीत के लिए जान झोंक दी और भारत को मैच जिता दिया. मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर एक गेंद फेंका और 104 रन देकर 5 विकेट लिये. शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच आंका गया. सिराज ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिये थे. इस तरह पूरे मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट लिए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की और दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिये.
सही जगह पर गेंदबाजी के लिए सोचता रहा : सिराज
‘मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए. सच कहूँ तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं (ब्रुक) का कैच लपककर रस्सी पर पैर रख दूँगा. यह मैच बदलने वाला पल था. हां, मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा. सच कहूँ तो, यह बहुत अच्छा लग रहा है. हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह नतीजा देखकर बहुत अच्छा लगा.’
“हैरी ब्रूक वाकई अच्छा खेले, दिल तोड़ने वाला वह पल था”
‘हमारी योजना थी कि इसे सरल रखा जाए और एक ही जगह पर गेंद डाली जाए. आज जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं आज यह कर सकता हूँ. अगर मैंने वह कैच ठीक से पकड़ा होता, तो शायद हमें आज यहाँ आने की ज़रूरत ही न पड़ती. लेकिन ब्रूक ने वाकई बहुत अच्छा खेला. यह दिल तोड़ने वाला पल था. वह बस मुझे गेंद को बीच में रखने के लिए कह रहे थे. अपने पिता को और यहाँ तक पहुँचने के लिए की गई आपकी कड़ी मेहनत को याद करो.’
– मोहम्मद सिराज पांचवें टेस्ट मैच में बने मैन ऑफ द मैच
– शुभमन गिल को आंका गया मैन ऑफ द सीरीज
– हैरी ब्रूक को भी आंका गया मैन ऑफ द सीरीज
– मैच के महत्वपूर्ण पल में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन