Manchester Test Match : एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया. मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का जिगरा दिखाया और मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहे. इस जज्बे की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक लगाकर चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने दो से अधिक सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भारत को हार के कगार से वापसी कराकर ऐतिहासिक ड्रॉ हासिल करने में सफल रहे. जडेजा और सुदंर के कारण भारतीय टीम टेस्ट मैच को ड्रा कराने में सफल रही. रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर एक ऐसी पारी खेली जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा. दोनों ने शतक ठोका और टेस्ट मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए.
टीम इंडिया को शानदार वापसी के लिए बधाई : सचिन तेंदुलकर
जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे. भारत के टेस्ट ड्रा करने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने प्रतिक्रिया दी है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारत के खिलाड़ियों के ज़बरदस्त जज्बे को सलाम किया है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा- “जब बात भारत-इंग्लैंड की आती है, तो ओल्ड ट्रैफर्ड सीरीज़ को जीवंत बनाए रखने के लिए जाना जाता है. टीम इंडिया को शानदार वापसी के लिए बधाई. केएल राहुल, शुभमन गिल, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने ज़बरदस्त जज्बा और जुझारूपन दिखाया. आखिरी टेस्ट के लिए शुभकामनाएं. भारत आगे बढ़े! “