Advertisement

दिल्ली : कांग्रेस में ओबीसी का बड़ा चेहरा बनकर उभरे डॉ. इरफान अंसारी, तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित OBC महासम्मेलन में छोड़ी अपनी छाप

New Delhi : कांग्रेस में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ओबीसी का बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. कांग्रेस ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया जिसमें डॉ इरफान अंसारी ने अपनी छाप छोडी. ओबीसी महासम्मेलन में ऐतिहासिक भाषण देते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने कहा- “बिहार की 26 फीसदी ओबीसी आबादी अब बदलाव के लिए तैयार है.” यह वह पल था जब झारखंड से आया एक नेता राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ गया. डॉ. अंसारी ने मंच से गरजते हुए कहा, “जब भाजपा के नेता हमें ‘पंक्चरवाला’ कहकर बुलाते हैं, तो वे हमारे मेहनतकश समाज का अपमान करते हैं. लेकिन आज राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हमें एक मंच मिला है जहां हमारी पहचान को प्रतिष्ठा मिली है.”
डॉ. इरफान अंसारी शेर के माध्यम से कसा तंज
डॉ. इरफान अंसारी ने शेर के माध्यम से बीजेपी पर जोरदार तंज कसा. कहा- “तू जितना समझता है, उतना महान थोड़ी न है, तू चाय बेचने वाला है, मसीहा थोड़ी न है.” ओबीसी महासम्मेलन के बाद डॉ. अंसारी ने दिल्ली की राजनीति के कई बड़े दिग्गजों से मुलाकात की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित से हुई भेंट में दोनों नेताओं ने पार्टी के पुराने दिनों को याद किया. संदीप दीक्षित ने भावुक होकर कहा, “आपके पिता फुरकान अंसारी और मेरी मां शीला दीक्षित के बीच सिर्फ राजनीतिक ही नहीं, बल्कि गहरी मानवीय संबंध थे.”
विपक्षी नेताओं से भी सहजता से मिले डॉ. इरफान अंसारी
राजनीति से इतर डॉ. इरफान अंसारी विपक्षी नेताओं से भी आपसी संबंध बनाये रखते हैं. उन्होंने झारखंड के पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता रणधीर सिंह की पत्नी और भाजपा के ही पूर्व विधायक विरंची नारायण से मुलाकात की. हालचाल जाना. इस मुलाकात ने साबित किया कि स्वास्थ्य मंत्री विपक्षी नेताओं को भी काफी सम्मान देते हैं. भाजपा नेताओं ने भी स्वीकार किया कि डॉ. इरफान अंसारी के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आया है.
बिहार पर नजर, डॉ. अंसारी की भूमिका होगी अहम
राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि डॉ. इरफान अंसारी को कांग्रेस ओबीसी का बड़ा चेहरा बना रही है. डॉ. इरफान अंसारी ओबीसी वोट बैंक साधने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कांग्रेस की बड़ी रणनीति का यह हिस्सा है. झारखंड में भाजपा को हराने के बाद अब कांग्रेस की नजर बिहार पर टिकी हुई है, जहां ओबीसी की बड़ी आबादी निवास करती है. कांग्रेस के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “डॉ. इरफान अंसारी में वह सब कुछ है जो आज के दौर में जरूरी है. मुस्लिम होकर हिंदुओं में पैठ, ओबीसी नेता होकर आदिवासियों से रिश्ता और मंत्री होकर विपक्ष का सम्मान करना, उन्हें अलग नेता बनाता है” दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के ओबीसी महासम्मेलन में डॉ. अंसारी ने साबित कर दिया कि वे न सिर्फ झारखंड, बल्कि अब पूरे पूर्वी भारत की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
Ideal Express News