Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चुटिया थाना स्थित बिजली विभाग के पावर हाउस से 40 बंडल स्क्रैप तार चोरी कर ली गयी थी. रांची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्वेदन किया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि बिजली विभाग से तार के स्क्रेप की चोरी करने वाले चोरों को दबोच लिया गया है. छापेमारी के क्रम में कुल 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. चोरों की निशानदेही पर 40 बंडल स्क्रैपडर बरामद की गयी. घटनास्थल में प्रयुक्त की गई स्कूटी और मोबाइल को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार 8 आरोपियों में से एक नाबालिग है.