Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 14 चक्का ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी हो रही थी, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी दबोच लिया. रूई की आड़ में शराब की तस्करी हो रही थी. ट्रक में रूई लदी थी, उसी में 23 हजार से अधिक शराब की बोतलें लदी थी. बता दें कि शराब की कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला से 14 चक्का ट्रक से शराब की तस्करी हो रही है.
एसएसपी को मिली था गुप्त सूचना
सूचना के बाद राँची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत असरो भारत पेट्रोल पंप के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. जैसे ही संदिग्ध ट्रक मौके पर पहुँचा, पुलिस ने उसे रोका. पूछताछ के दौरान चालक और खलासी ने ट्रक में शराब की जानकारी से इनकार किया. लेकिन जब ट्रक खोलने को कहा गया तो चालक ने बताया कि उसमें विदेशी शराब लदी है, जिसे रूई से छिपाकर रखा गया है. वही जब पुलिस ने कागजात की माँग की तो उसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी और जगदीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.