Advertisement

एक्शन : चंदन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस का एक्शन, आरा में पुलिस ने मुठभेड़ में दो अपराधियों को मारी गोली, चल रहा इलाज

Patna/Ara : चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. आरा के बिहिया इलाके में अपराधी और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के बीच मुठभेड़ जिसमें दो अपराधी घायल हो गये. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी. बिहिया-कटेया पथ पर नदी के पास अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी है. वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने अभिषेक कुमार नामक तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. अभिषेक से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में अन्य अपराधियों के साथ शामिल था.
एक अपराधी को हाथ-पैर में, दूसरे अपराधी को जांच में लगी गोली
बताया जा रहा है कि बक्सर के लीलाधरपुर परसिया निवासी बलवंत कुमार सिंह (22) को हाथ-पैर और भोजपुर के बिहिया के चकरही गांव निवासी रवि रंजन कुमार सिंह को जांघ में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. अस्पताल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा है. इधर, पुलिस टीम को इनके पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, मैगजीन भी बरामद हुए हैं. पुलिसिया पूछताछ में दोनों अपराधियों ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है.

तौसीफ ने कहा- शेरू सिंह के इशारे पर चंदन मिश्रा की हत्या
बता दें कि पटना पुलिस की टीम ने सोमवार को ही चंदन मिश्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशू खान, भीम और हर्ष को कोलकाता से पटना लाया था. पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तौसीफ के लिए 72 घंटे की रिमांड भी दे दी. वहीं नीशू समेत तीनों को जेल भेज दिया गया. इधर, पुलिस की पूछताछ में तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि बंगाल के पुरूलिया जेल में शेरू सिंह के इशारे पर ही चंदन मिश्रा की हत्या की गई.
Ideal Express News