Advertisement

नकली नोट : बंगाल के धामाखाली से 9 करोड़ रूपये के जाली नोट बरामद, नोट छापने की मशीन के साथ 2 गिरफ्तार

West Bengal: पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धामाखाली से 9 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं. नोट छापने की मशीन को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने सिराजुद्दीन मोल्ला और देवब्रत चक्रवर्ती को दबोच लिया. उनसे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक ये ये नोट धामाखाली घाट के पास स्थित एक होटल से बरामद किए गए हैं. अधिकतर नोट 500-500 रुपये के हैं. आरोपी एक दुकान से सामान खरीद रहा था, जिसके बाद दुकान के मालिक को नोटों पर संदेह हुआ. उसने पुलिस को तुरंत सूचना दी. पुलिस ने उस होटल के कमरे की तलाशी ली, जहां दोनों ठहरे थे. कमरे से बैगों में भरे जाली नोट और कुछ नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई. कुछ असली नोट भी मिले हैं. पुलिस ने कहा कि जाली नोटों की संख्या बढ़ सकती है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Ideal Express News