Advertisement

पटना : चंदन मिश्रा हत्याकांड में SSP ने प्रेस रिलीज किया जारी, कहा- मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह कोलकाता से गिरफ्तार

Patna : पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि 17 जुलाई को पारस हॉस्पीटल में चंदन कुमार मिश्रा की हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहन अनुसंधान किया गया. इसी क्रम में कोलकाता पुलिस और एसटीएफ की मदद से मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से हिरासत में लिया गया. साथ ही निशु खान सहित अन्य दो को भी हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि निशु खान के आवास पर ही हत्या की साजिश रची गई थी. घटना को अंजाम मुख्य रूप से तौसीफ उर्फ बादशाह ने दिया था. घटना के संदर्भ में अन्य संदिग्ध लोगों से भी पुलिस पूछताछ की जा रही है. प्रेस रिलीज में एसएसपी ने कहा कि अभियुक्तों को पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है. कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मामले में कोलकाता पुलिस, कोलकाता एसटीएफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ है.
Ideal Express News