Advertisement

नालंदा : आंगनबाड़ी सहायिका की तेजाब पिलाकर हत्या, सेविका का पति हिरासत में

Nalanda : नालंदा जिले के बिंद में एक व्यक्ति की घर से बुलाकर हत्या के मामले का खुलासा हुआ भी नहीं था कि कुछ ही घंटे बाद सरमेरा थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी गयी. आरोप है कि तेजाब पिलाकर महिला की हत्या बेरहमी से की गयी. हालांकि पुलिस ने तेजाब से हत्या करने से इनकार कर रही है. पुलिस एफएसएल की टीम बुलाकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतका की पहचान गोवाचक गांव निवासी स्वर्गीय बालदेव दास की 58 वर्षीय पत्नी कलवा देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतका की छोटी पुत्री चांदनी कुमारी ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका दयामुनी देवी पिछले दो सालों से मां को आंगनबाड़ी केंद्र से हटाने का प्रयास कर रही थी. उसकी जगह अपनी बहू को सहायिका बनाना चाह रही थी. इसे लेकर अक्सर उसकी मां को प्रताड़ित किया जाता था. इसी बात को लेकर सोमवार की शाम दोनों के बीच विवाद हुआ तो पहले सहायिका को मारा-पीटा गया. फिर ज़बरदस्ती तेज़ाब पिलाकर उसकी हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा : डीएसपी

वहीं, सरमेरा थानाध्यक्ष सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि मारपीट कर महिला की हत्या की गयी है. उन्होंने तेज़ाब पिलाकर हत्या करने की बात से इनकार किया. जबकि सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि आरोपी आंगनबाड़ी सेविका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Ideal Express News