Advertisement

रांची : महिला से 50 हजार रूपये लूटने वाला गिरफ्तार, SSP ने कहा- “पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरे को दबोचा”

Ranchi : रांची में महिला से 50 हजार रूपये लूटने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया है. रांची के एसएसपी डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने कहा कि घटना के समय तेज बारिश हो रही थी, जिससे पीड़िता आरोपी को स्पष्ट रूप से देख नहीं सकी. तमाम अड़चनों के बावजूद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों की सहायता से आरोपी की पहचान कर ली. इसके आधार पर आरोपी को दबोच लिया गया.. अभियुक्त यश नायक, पिता का नाम- रमेश कुमार नायक, चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से 48 हजार 850 रूपये और महिला का छीना गया मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी की उम्र 19 साल है.

बैंक से रूपये निकाल कर घर जा रही थी महिला

बता दें राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया में पिछले दिनों एक महिला से छिनतई की घटना हुई थी. बैंक ऑफ इंडिया, बहू बाजार शाखा से ₹50,000 की निकासी कर महिला अपने घर लौट रही थीं. वह अपने घर के पास पहुँची, तभी एक अज्ञात युवक अचानक उनका बैग छीनकर भाग गया.

Ideal Express News