Banka, Bihar : बांका थाना क्षेत्र के सैजपुर गांव में रविवार सुबह हत्या की एक घटना से सनसनी फैल गयी. सैजपुर गांव के रहने वाले 45 साल के भिखारी दास की हत्या कर शव को ओढ़नी नदी में डुबो दिया गया. बताया जा रहा है कि भिखारी दास सुबह शौच के लिए नदी किनारे गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसे निशाना बनाया. ग्रामीणों को जब नदी किनारे शव दिखा, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. बांका थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया आरो पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
अन्य हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला आपसी रंजिश और अवैध संबंध से जुड़ा हुआ हो सकता है. मृतक के परिजनों ने सैजपुर के ही नौनिहारी गांव निवासी मनोज पासवान पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि भिखारी दास ने हाल ही में अपनी पत्नी चंपा देवी को मनोज पासवान के साथ बाइक पर देखा था, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प भी हुई थी. हत्या की घटना के बाद भिखारी दास की पहली पत्नी चंपा देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि भिखारी दास की पत्नी चंपा देवी पहले देवघर में बच्चों के साथ रहती थी. हाल ही में दो जून को ही वह वापस सैजपुर आई थी. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और हत्या में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. गांव में हत्या की घटना के बाद से तनाव का माहौल है.
















