Patna : पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का खुलासा किया है. इसके पांच सदस्यों को दबोच लिया. बता दें कि बीते दिनों दानापुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग को राजस्थान से बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो मानव तस्करी गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा. पटना के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन से गैंग के सदस्यों ने बहला फुलाकर रोहतास लेकर गए जहां गैंग के सदस्यों ने उसकी शादी करवा दी. उसे डेढ़ लाख रुपए में राजस्थान ले जाकर बेच दिया था. इसका खुलासा तब हुआ जब गुमशुदा की तलाश में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम गठित कर जांच शुरू की गयी थी. मामले की जांच के सिलसिले में पटना पुलिस नाबालिग को ढूंढती हुई राजस्थान पहुंची. राजस्थान से नाबालिग को बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के मानव तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पटना के 10 नाबालिग लड़कियों को गैंग ने बेचा
मामले में मैरिज हॉल मालिक की संलिप्तता को लेकर उसे भी दबोचा गया है. पटना के 10 नाबालिगों को इस गैंग ने बेचा है जो मानव तस्करी से जुड़ा है. पटना एसएसपी ने बताया कि ये गैंग रेलवे स्टेशन पर एक्टिव रहता था. अकेली नाबालिग लड़की को देख उसे टारगेट कर बहला फुसलाकर कर साथ ले जाते और उसे बाहर के राज्यों में बेच दिया करते थे. फिलहाल इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.
















