Nalanda : पुलिस ने नालंदा के रिहायशी इलाके में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दिव्यांग पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से मेड इन यूएसए लिखी पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस मुंगेर से तार जुड़ने की आशंका व्यक्त कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित आशानगर जैसे रिहायशी मोहल्ले में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर मामले का खुलासा किया. आरोपी दिव्यांग पति-पत्नी किराए के फ्लैट में हथियार बनाने का अवैध कारोबार चला रहे थे. मौके से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार, पिस्टल बनाने वाली मशीनें और उपकरणों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले का तार सीधे तौर पर मुंगेर के हथियार तस्करों से जोड़कर जांच कर रही है. एसपी भारत सोनी ने बताया कि सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि को आशानगर में अवैध हथियार निर्माण की खुफिया सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद डीएसपी सदर नूरुल हक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने आशानगर निवासी राहुल कुमार के मकान में किराए पर रह रहे अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के फ्लैट पर छापेमारी की. कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिस की टीम भी दंग रह गई. वहां हथियार बनाने की पूरी फैक्ट्री चल रही थी.
दिव्यांग पति-पत्नी ने स्वीकार किया अपना अपराध
पुलिस ने मौके से एक ‘मेड इन USA’ लिखी 7.65 एमएम की पिस्टल, दो मैगजीन, दर्जनों अर्धनिर्मित पिस्टल, बैरल, स्प्रिंग और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर और वेल्डिंग मशीन समेत 60 से अधिक प्रकार की सामग्रियां बरामद की हैं.आरोपी अभिषेक दिव्यांग है और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के सहयोग से काफी समय से यह काम कर रहा था. उसने हथियार बनाने की कला अपने ननिहाल मुंगेर में सीखी थी. पुलिस को मौके से कई बैंकों के एटीएम, क्रेडिट कार्ड और खाते की जानकारी भी मिली है. पुलिस मामले को खंगाल रही है. मुंगेर में किस गिरोह से तार जुड़े थे, इसकी जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
















