नालंदा : बिहार के नालंदा में सिगरेट उधार नहीं देने पर बदमाश का पारा चढ़ गया और होटल संचालक पर फायरिंग कर दी. घटना में होटल संचालक बाल-बाल बचा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर बायपास स्थित दुःखी होटल की है. बदमाशों ने बीती रात उधार सिगरेट नहीं देने पर जमकर उत्पात मचाया और फायरिंग की. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना के संबंध में होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि देर रात चार बदमाश होटल पर पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे. सिगरेट नहीं देने पर बहस हुई. इसके कुछ देर बाद होटल पर बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. इसका वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिस जगह पर फायरिंग हुई, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर 112 पुलिस की टीम खड़ी थी, लेकिन वह भी मूक दर्शक बनी रही.
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
वहीं, इस संबंध में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसके आधार पर युवक की पहचान कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिससे पूछताक्ष कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
















