नालंदा : बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे प्रॉपर्टी डीलर रजी अहमद उर्फ नन्हें की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के पंहेसा गांव मस्जिद के समीप की है. मृतक की पहचान स्वर्गीय शफ़ी अहमद के 44 वर्षीय पुत्र रज़ी अहमद उर्फ नन्हें के तौर पर हुई है. मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे की वजह ज़मीन खरीद-बिक्री और लेनदेन से जुड़ा हुआ है. हत्या से इलाक़े में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. नालंदा थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आये और प्रॉपर्टी डीलकर की हत्या कर चलते बने. चश्मदीद के मुताबिक 6-7 राउंड फायरिंग बदमाशों ने की.
















