
ईडी ने बेगूसराय में दो युवकों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
ईडी ने बेगूसराय में दो युवकों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मंसूरचक थाना क्षेत्र स्थित समसा गांव के वार्ड नंबर-13 में पंकज ठाकुर के पुत्र अविनाश ठाकुर और झप्पू साह के पुत्र रजनीश कुमार राजा के घर पर एक साथ दबिश दी। दोनों युवक का जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लगातार आना-जाना लगा रहता था।
बेगूसराय (बिहार) विभिन्न बैंक खातों में अरबों रुपये मंगवाने और निकासी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह बेगूसराय में दो युवकों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। दरअसल, पहलगाम घटना की जांच में जुटी केंद्रीय एजेंसी को इन युवकों की आर्थिक गतिविधियों को लेकर कई संदिग्ध जानकारियां मिली थीं।
वार्ड नंबर-13 में दी दबिश
जिसके बाद मनी लाड्रिंग मामले में मामला दर्ज करने के बाद ईडी की टीम ने बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र स्थित समसा गांव के वार्ड नंबर-13 में पंकज ठाकुर के पुत्र अविनाश ठाकुर और झप्पू साह के पुत्र रजनीश कुमार राजा के घर पर एक साथ दबिश दी।
जम्मू-कश्मीर में था आना-जाना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक का जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लगातार आना-जाना लगा रहता था। सूत्र बता रहे हैं कि अविनाश और रजनीश पहले फ्लिपकार्ट में काम करते थे। अविनाश का सिलीगुड़ी निवासी एक रिश्तेदार दुबई में रहता था। पिछले साल अविनाश और रजनीश ने फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ दी और दिल्ली में रहने लगे।
प्रलोभन देकर खाता खुलवाते थे
ये विभिन्न बैंकों में अपना और अपने जान-पहचान सहित अन्य लोगों को भी प्रलोभन देकर खाता खुलवाते थे। जिसमें अपना नया मोबाइल नंबर देते। उस खाते में बड़े पैमाने पर पैसा आता था और पैसा निकासी करने के बाद ये लोग खाता बंद कर देते थे। सिम भी तोड़ देते थे।
कई तरह के लोगों से मिले
चर्चा है कि इन दोनों ने कई बार दिल्ली और पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की यात्राएं कीं, जिसमें कई तरह के लोगों से मिले। इस दौरान इनके द्वारा खुलवाये गए खाते में विदेश से अरबों रुपये आए और उनकी निकासी भी की गई। फिलहाल, इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी।
रजनीश के पिता भुंजा विक्रेता
ईडी के सहायक निदेशक मनीष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई है। 11 घंटे तक दोनों युवकों के घर को खंगाला गया और पूछताछ की गई। रजनीश के पिता भुंजा विक्रेता हैं।















