Lucknow : अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ के लोकभवन में अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके माता-पिता व परिजनों को सम्मानित किया. अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के लखनऊ में आगमन पर उनके सम्मान में लोकभवन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य सहित यूपी सरकार के मंत्री व शुभांशु का पूरा परिवार मौजूद रहे. सभी ने खड़े होकर शुभांशु की उपलब्धियों का अभिनंदन किया.
हमारा देश कई और अंतरिक्ष मिशन में होगा शामिल : शुभांशु
मौके पर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि हमने अंतरिक्ष में कई प्रयोग किए. ये हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. अंतरिक्ष में रहना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा. वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है इसलिए शरीर पर दबाव पड़ता है. मिशन को सफल बनाने के लिए हमारे साथ एक बड़ी टीम काम करती है. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने का स्वर्णिम समय है. आने वाले समय में हमारा देश कई और अंतरिक्ष और चंद्र मिशन में शामिल होगा.
पूरे दिन में दो हजार सेल्फी ली : शुभांशु शुक्ला
उन्होंने कहा कि आज जब मैं लखनऊ पहुंचा तो खुले हाथों से मेरा स्वागत किया गया. मैंने पूरे दिन में करीब दो हजार सेल्फी ली. ये कहा जाता है कि मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं. मुझे इसका मतलब आज समझ में आया है.
अंतरिक्ष में बेहद नियंत्रित माहौल में रहते हैं अंतरिक्ष यात्री : शुभांशु
अंतरिक्ष में मानव जीवन की संभावना पर उन्होंने कहा कि ये बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण है. वहां की कंडीशन ऐसी नहीं है कि जीवन संभव हो. अंतरिक्ष यात्री वहां जाते हैं तो बेहद नियंत्रित माहौल में रहते हैं. हमारे पीछे एक बड़ी टीम होती है जो लगातार काम कर रही होती है. उन्होंने कहा कि आज के दौर को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत के लिए ये सुनहरा मौका है. हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का दुनिया के सामने प्रदर्शन किया है.
अंतरिक्ष यान से भारत को देखना एक भावुक पल : शुभांशु
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने लखनऊ में मीडिया को भी संबोधित किया और कहा कि आने वाले 10 वर्षों में भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा और कई महत्वपूर्ण मिशन का हिस्सा होगा. अंतरिक्ष में बिताए गए पलों के बारे में शुभांशु ने कहा कि एक काफी चुनौतीपूर्ण होता है. शुरू में ज्यादा दिक्कत होती है फिर आपका शरीर वहां के माहौल के अनुकूल हो जाता है. कहा कि अंतरिक्ष यान से भारत को देखना एक भावुक पल होता है कि जहां से आप आए हैं और अब इतनी दूर हैं. भारत बेहद सुंदर दिखता है. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष पर जाने वाले यात्रियों के पीछे एक बड़ी टीम होती है जो लगातार काम कर रही होती है. इतनी बड़ी सफलताएं सामूहिक प्रयास का नतीजा होती हैं.