Gayaji, Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मगध विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दूर-दूर तक जनसमूह नजर आया. वहीं, पीएम मोदी ने इस दौरान 30 विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को दी है. पीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले कहा कि विश्व विख्यात ज्ञान व मोक्ष की पवित्र नगरी गयाजी को हम प्रणाम कर ही. विष्णुपद मंदिर के ई गौरवशाली भूमि पर अपने सबके अभिनंदन करत ही. मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्रीमंडल के सहयोगी जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीशचंद्र दूबे, राजभूषण चौधरी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
गयाजी की धरती अध्यात्म और शांति की धरती : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि गयाजी की यह धरती अध्यात्म और शांति की धरती है. यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पवित्र भूमि है. गयाजी की सांस्कृतिक व पौराणक विरासत काफी समृद्ध है. यहां के लोगों की इच्छा थी कि इस नगरी को गयाजी कहा जाए. मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं. आज भी गयाजी की पावन भूमि से एक ही दिन में 12 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है. इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी ओर लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. इसके लिए बिहार के लोगों को बधाई देता हूं. बिहार में बेहतर स्वास्थ्य के लिए हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन हुआ.
11 साल में 4 करोड़ गरीबों को मिला पक्का मकान : पीएम
बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए एक और सुविधा मिल गई. साथियों, गरीब के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं के जीवन को आसान बनाना. जबतक हर जरुरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच के साथ पिछले 11 साल में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए हैं. अकेले बिहार में 38 लाख से अधिक आवास बनाए गए हैं. गयाजी में भी 2 लाख से अधिक परिवारों को अपना पक्का घर मिला है. और हमने सिर्फ गली में चहारदीवारी नहीं दी. बल्कि घरों के साथ गरीबों को उनका स्वाभिमान दिया है. घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधा मिली है. यानि गरीब परिवारों को सुविधा, सुरक्षा और सम्मान से जीने की गारंटी मिली है.
दुश्मन ने भारत को चुनौती दी तो बिहार बना देश का ढाल : प्रधानमंत्री
आज इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बिहार के मगध क्षेत्र के 16 हजार से अधिक परिवारों को अपना पक्का घर दिया. यानि इस बार इन परिवारों में दीवाली और छठ पूजा की रौनक और ज्यादा होगी. मैं अपना घर पाने वाले सभी लाभार्थी परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. और जो लोग अब भी पीएम आवास योजना के लाभ से छूट गए हैं, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि पीएम आवास अभियान तबतक जारी रहेगा जबतक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता. बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है. जब-जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है. बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है.
“ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी”
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता. इसीलिए जब काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, मैंने बिहार की इसी धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है. बिहार की धरती से लिया गया वह संकल्प पूरा हो चुका है. आपको याद होगा कि पाकिस्तान हम पर ड्रोन और मिसाइल चला रहा था. वहीं भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में तिनके की तरह बिखेर रहा था. पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई. साथियों ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है. अब भारत में आतंकी हमला कर कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी. साथियों बिहार का तेज विकास एनडीए सरकार की प्राथमिकता है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
आरजेडी के लोग के बिहार लोगों को सिर्फ वोट बैंक मानते हैं. उन्हें गरीबों के मान-सम्मान और सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस के एक सीएम ने मंच से कहा था कि अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे. बिहार की एनडीए सरकार कांग्रेस और इंडी गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है.
सिमरिया ब्रिज का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण
बिहार के नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के लिए नीतीश जी ने अभियान चलाया है. नीतीश जी के कारण ही शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पूरी पारदर्शिता के साथ हुई. यहां के युवाओं को रोजगार देने और पलायन रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. 15 अगस्त से पीएम विकसित भारत योजना लागू हुई है. इसके तहत युवाओं को निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पर केंद्र सरकार अपने पास से 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. आज का यह कार्यक्रम इसका एक शानदार उदाहरण है. सिमरिया ब्रिज के शिलान्यास का सौभाग्य बिहार के लोगों ने मुझे दिया. आज उसका लोकार्पण करने का मौका भी मुझे दिया गया है. यह कुछ शहरों नहीं बल्कि पूरे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने का काम करेगा. जो पहले गांधी सेतु को पारकर 150 किमी का लंबा चक्कर काटते थे. उन्हें अब कम दूरी तय करनी होगी. इससे व्यवसाय को लाभ पहुंचेगा.
भ्रष्टाचार को लेकर पीएम ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना
पहले की सरकार में जेल से ही फाइलों पर साइन किए जा रहे थे और सरकारी आदेश निकाले जा रहे थे. नेताओं का यह रवैया रहेगा तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई कैसे लड़ी जा सकती है. संविधान हर जनप्रतिनिधि से इमानदारी और पारदर्शिता की उम्मीद करता है. हम संविधान की मर्यादा को तार-तार होते नहीं देख सकते हैं. इसलिए एनडीए भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए ऐसा कानून लाई है, जिसके दायरे में पीएम, सीएम व मंत्री भी हैं. जब यह कानून बन जाएगा तो पीएम-सीएम व मंत्रियों को गिरफ्तारी के 30 दिनों के अंदर जमानत लेनी होगी. अगर जमानत नहीं मिली तो उसे कुर्सी छोड़नी होगी. जो जेल जाए उसे कुर्सी छोड़नी चाहिए या नहीं? इसलिए ऐसा सख्त कानून बनाने की तरफ हमारी सरकार अग्रसर है. लेकिन ये राजद, कांग्रेस व लेफ्ट वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं. ये बहुत गुस्से में हैं. कौन नहीं जानता उनको किस बात का डर है. जिसने पाप किया होता है वह अपने पाप को दूसरों से छिपाता है. लेकिन, खुद तो भीतर से जानता है कि उसने क्या खेल खेला है. राजद-कांग्रेस वाले कुछ बेल पर हैं.
“बिहार के सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी बदल रही”
राजेंद्र बाबू और बाबा साहब ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि सत्ता के भूखे लोग भ्रष्टाचार करेंगे और जेल जाने के बाद भी कुर्सी से चिपके रहेंगे. अब भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे औश्र उनकी कुर्सी भी जाएगी. भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने का संकल्प देश के लोगों का है. यह पूरा होकर रहेगा. देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. बिहार के सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी बदल रही है. इसलिए एनडीए सरकार ने तय किया है कि देश का भविष्य घुसपैठियों को नहीं तय करने देंगे. घुसपैठियों को बिहार के युवाओं का रोजगार नहीं छिनने देंगे. जिन सुविधाओं पर भारतीयों का अधिकार है. उस पर घुसपैठियों को डाका नहीं डालने देंगे. बहुत जल्द डेमोग्राफी सर्वे का कार्य शुरु होगा. हम हर घुसपैठी को देश से बाहर करके रहेंगे. क्या घुसपैठिए आपका रोजगार छिन लें और आपकी जमीन पर कब्जा कर लें यह मंजूर है? कांग्रेस और राजद ने बिहार के लोगों का हक छिनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं. एनडीए को हराने के लिए कांग्रेस-राजद कितना भी नीचे जा सकते हैं. इसलिए बिहार के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. हमें बिहार को कांग्रेस-राजद की बुरी नजर से बचाकर रखना है. बिहार के लिए यह समय बेहद खास है.