Advertisement

मुंबई : महाराष्ट्र में लगातार बारिश से लोग हलकान, सैकड़ों लोगों को बचाया गया, 14 की गई जान

Mumbai : महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे लोग हलकान हैं. राज्य में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोगों को बचाया गया है. नांदेड़ में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों ने जान गंवा दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा कि आगामी 48 घंटे बेहद अहम हैं, वे सावधानी बरतें. वहीं बारिश के चलते ट्रैक पर पानी भरने से मध्य रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है.
मुंबई में रिकॉर्ड 300 मिमी बारिश
नांदेड़ जिले में बादल फटने के कारण आई बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि मुंबई में करीब 300 मिमी बारिश दर्ज की गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण 12 से 14 लाख एकड़ भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गई हैं. मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनें या तो धीमी हो गई हैं या देरी से चल रही हैं. मीठी नदी मुंबई में खतरे के निशान तक पहुंच गई है और 400 से 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सीएम ने बताया कि नांदेड़ जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों से 290 से अधिक लोगों को बचाया गया है. क्षेत्र में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और सेना को तैनात किया गया है.
कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और मानसूनी हवाओं के तेज होने के कारण मूसलाधार बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसडी सनप ने कहा कि इस प्रणाली ने उत्तरी कोंकण से केरल तक फैली एक द्रोणिका को सक्रिय कर दिया है. इससे कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और घाटों पर बहुत भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश हो रही है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मध्यम वर्षा हो रही है. आईएमडी ने अगले दो दिनों तक मुंबई सहित कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Ideal Express News