Advertisement

वे चाहते हैं कि देश में मचे अफरातफरी, राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास : संबित पात्रा

New Delhi : भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के मुद्दे वही होते हैं और अब हम भी थक जाते हैं उन्हीं प्रश्नों के जवाब देते-देते. जनता को लगता होगा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के लोगों की हताशा की सीमा इस कदर बढ़ गई है कि हमेशा चोर-चोर करते रहते हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि- राफेल के समय पर चौकीदार-चोर, अब वोट की चोरी, ये स्वाभाविक है जिसके स्वभाव में जो होता है उन शब्दों का प्रयोग वो बार-बार करता है. अब देखिए दो लड़के, यूपी में दो लड़के थे यहां भी दो लड़के हैं. दो लड़के ये जेल यात्रा, बेल यात्रा सबकुछ करने के बाद अब कौन सी यात्रा कर रहे हैं, पता नहीं चोरी की यात्रा, कुछ नहीं होने वाला है. जनता जनार्दन है, सब कुछ जानती है. एक चारा चोर और दूसरा पूरे भारत के सब पदार्थों की चोरी करने वाले परिवार, ये मिल करके संविधानिक संस्थाओं को चोर घोषित करने का काम कर रहे हैं, ये आपत्तिजनक है.
वे नहीं समझ सकते जो नहीं समझना चाहते हैं : संबित पात्रा
कल चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सभी जवाब तकनीकी रूप से दिए. बिहार में 2003 के बाद एसआईआर हो रहा है और जिन लोगों के मन सवाल है कि अभी क्यों हो रहा है. चुनाव आयोग ने सभी का जवाब दिया है. इस दौरान पुनरीक्षणों के उदाहरण भी दिए गए हैं. सभी विषयों पर चुनाव आयोग ने विस्तार से जवाब दिया, मगर जो न समझें उसे समझाया नहीं जा सकता है. जो ना समझें वो अनाड़ी ही है, ये अपने आप को खिलाड़ी समझते हैं मगर वो हैं अनाड़ी और उनका कुछ नहीं होने वाला है. वो चाहते हैं कि यहां हिंदुस्तान में अफरा-तफरी का माहौल बने. इस अफरा-तफरी में उन्हें किसी तरह से कुछ राजनीतिक लाभ मिले, ये उनका प्रयास है.
संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ : संबित पात्रा
आज मैं देख रहा था कि कई दलों के लोग बैठकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं, मेरा सवाल है इन सभी पार्टी के प्रवक्ताओं और उनके नेताओं से क्या आप खंडपीठ बड़ी है या सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ बड़ी है? जब सुप्रीम कोर्ट में किसी विषय पर सुनवाई हो रही है, जब सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर ने रोक नहीं लगाया है, तो ये कौन की खंडपीठ है कि आप लोग आकर बैठ गए और घोषणा कर दी कि चोरी हो रही है. ये दिखाता है कि सांविधानिक संस्थाओं के प्रति कितनी संवेदनशीलता आप में है या यूं कहिए कि कितनी संवेदनशीलता नहीं है. आप खिलवाड़ करते हैं सांविधानिक संस्थाओं के साथ और केवल चुनाव आयोग के साथ नहीं भारत की ऐसी कोई सांविधानिक संस्था नहीं है जिसके विरोध में राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, गांधी परिवार और गांधी परिवार के ईद-गिर्द घूम रहे बाकी पारिवारिक पार्टी ने हमला न किया हो.
भाजपा ने एक्स पर फोटो शेयर कर कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं भाजपा की तरफ से सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधा गया है. इस पोस्ट में एक फोटो साझा किया गया जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ा न्याय यात्रा के साथ-साथ वोटर अधिकार यात्रा को एक रॉकेट के जरिए दिखाया गया है, जो लॉन्च होने के बाद धराशायी हो गया है.
Ideal Express News