Advertisement

दिल्ली : पीएम मोदी से मिले सीपी राधाकृष्णन, पीएम ने लिखा- ‘उनका अनुभव राष्ट्र को समृद्ध करने में करेगी मदद’

New Delhi : सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है. उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की. बता दें कि सीपी राधाकृष्णन चार दशकों से अधिक समय से राजनीतिक, सामाजिक और सांविधानिक जीवन में सक्रिय हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, राधाकृष्णन जी से मुलाकात कर उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करने में मदद करेगी. ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है.
सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
बता दें कि रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई NDA की बैठक के बाद राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की थी. तमिलनाडु से आने वाले सीपी राधाकृष्णन लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. जुलाई, 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल बने राधाकृष्णन के खिलाफ अभी विपक्ष ने अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. चुनाव के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराए जाएंगे.
Ideal Express News