Sasaram, Bihar : बिहार के सासाराम से SIR के खिलाफ कांग्रेस ने वोट अधिकार यात्रा शुरू कर दी है. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी. इस यात्रा के लिए राहुल गांधी सासाराम पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. खास बात यह रही कि इस मंच पर कांग्रेस के साथ-साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
आपका वोट चोरी किया जा रहा : राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया, कहा- आपको डॉक्टर ने बाहर जाने को मना किया था, लेकिन आप यहां हमारे लिए फिर भी आए. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा- “इनकी साजिश है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नए वोटर जोड़ कर चोरी करें, लेकिन बिहार की जनता ये नहीं करने देगी. पहले देश को पता नहीं था कि कैसे वोट की चोरी होती है, लेकिन हमने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा दिया कि कैसे चोरी होती है. NDA अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है. आपका वोट चोरी किया जाता है और आपका पूरा धन 5 से 6 अरबपतियों को दिया जाता है. हमने लोकसभा में 50 परसेंट आरक्षण की दीवार तोड़ने को कहा, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दबाव में कहा कि जाति जनगणना करेंगे. लेकिन वो ऐसा सही से नहीं करने वाले हैं. लेकिन हम सरकार में आने पर ऐसा करवाएंगे, वोट चोरी रुकवाएंगे.
यह संविधान को बचाने की लडाई : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा- आपका मूड कैसा है? ठीक है? ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. हिंदुस्तान में RSS और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है. हर चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीतते हैं. महाराष्ट्र में सारे के सारे ओपिनियन पोल्स में इंडिया गठबंधन को जीतता हुआ बताया गया. लोकसभा चुनाव के समय हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में चुनाव जीतता है. उसके बाद उसी चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन चुनाव जीतता है. हमने पता लगाया कि उसी महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए.
भाजपा वोट का अधिकार छीनना चाहती है : तेजस्वी यादव
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सबसे पहले राहुल गांधी को बिहार से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के गरीब से गरीब और ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति को भी एक वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से इस अधिकार को छीनना चाहती है. चुनाव आयोग यह जान ले कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और महागठबंधन लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने देगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग भले गरीब हैं, लेकिन गांव का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्च है. उन्होंने बिहार सरकार पर अपनी घोषणाओं को चुराने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम ऐसी सरकार देंगे कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो, उद्योग धंधे लगे, चिकित्सा व्यवस्था अच्छी हो, पूरा बिहार शिक्षित बने और कानून का राज हो. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने उन लोगों को अपने घर बुलाया, जिन्हें चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया था और उनके साथ चाय पी. उन्होंने कहा कि आपका वोट सिर्फ चुराया नहीं जा रहा है, इसे लूटा जा रहा है.
‘वोट का राज मतलब छोटे का राज’
मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि ‘वोट का राज मतलब छोटे का राज’. भाजपा वाले चुनाव आयोग से वो काम करवा रहे हैं जो वो खुद नहीं कर पा रहे हैं, यानी वो आपसे आपका अधिकार छीन रहे हैं.
चुनाव नहीं लोकतंत्र के लिए लड़ रही है कांग्रेस : खड़गे
मंच से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लालू प्रसाद यादव का शुक्रिया अदा किया. खरगे ने कहा कि- राहुल गांधी जी की यात्रा सासाराम से आरंभ हुई. आपके हित में, देश के हित में लोकतंत्र बचाने के लिए हमारा गठबंधन जो कर रहा है, उसका आपको साथ देना चाहिए. सबको वोटिंग का अधिकार देने वाली कांग्रेस पार्टी दलित,पिछड़े, आदिवासी सबको समान दृष्टि से देख कर उनके साथ जुड़ती है. ये हम चुनाव के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं. जानबूझ कर दलितों, अल्पसंख्यकों के वोट काटे गए हैं. आप शोषण नहीं कर सकते.
महागठबंधन ने ताकत का किया प्रदर्शन
मंच पर राहुल गांधी के साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. एक ही मंच पर इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं का आना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन मतदाताओं को एकजुट करने और चुनावी मैदान में पूरी मजबूती से उतरने की तैयारी में है.