Advertisement

मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, दो की मौत, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

Mumbai : मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. जगह-जगह हुए जलभराव ने लोगों की आफत बढ़ा दी है. सड़कों और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव होने से परिवहन सेवा भी प्रभावित हुई. शनिवार तड़के कुछ हिस्सों में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं विक्रोली में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो दिनों तक महानगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने नागरिकों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है.
मायानगरी में कई जगहों पर जलभराव
मुंबई में भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. शहर के किंग्स सर्कल, दादर, नवी मुंबई, वाशी समेत तमाम इलाकों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश रात करीब एक बजे शुरू हुई। तड़के तक जारी रही। इससे विक्रोली, घाटकोपर, भांडुप, चूनाभट्टी, आरे, अंधेरी, किंग्स सर्कल, मलाड और गोरेगांव सहित पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. मध्य और पश्चिमी रेलवे लाइनों पर कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं. मध्य रेलवे लाइन पर मुख्य लाइन पर माटुंगा, सायन, कुर्ला, विद्याविहार, घाटकोपर और भांडुप तथा हार्बर लाइन पर वडाला, चूनाभट्टी, तिलक नगर और कुर्ला में पटरियां जलमग्न हो गईं. पश्चिमी रेलवे पर दादर और माहिम स्टेशनों के बीच की पटरियां भी जलमग्न हो गईं. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि सुबह करीब आठ बजे पानी कम हुआ और रेल यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गया.
बस परिचालन प्रभावित
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के एक प्रवक्ता ने बताया कि बस परिचालन भी प्रभावित हुआ है. सायन, किंग्स सर्कल, आरे कॉलोनी और मलाड सबवे सहित अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों से कई बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कई क्षेत्रों में पम्पिंग कार्य चल रहा है, तथा जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतों के समाधान के लिए प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं. बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि नगर आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने नगर निगम मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन आपातकालीन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
दो की मौत, दो घायल
वहीं विक्रोली पार्कसाइट के वर्षा नगर में देर रात करीब 2.39 बजे पास की पहाड़ी से मिट्टी और पत्थर एक झोपड़ी पर गिर गए, जिससे चार लोग घायल हो गए. पीड़ितों को सरकारी राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और नागरिक कर्मचारियों सहित आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. घटना में शालू मिश्रा (19) और सुरेश मिश्रा (50) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य आरती मिश्रा (45) और ऋतुराज मिश्रा (20) घायल हो गए और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. क्षेत्र के अन्य निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने कहा- हो सकती है भारी बारिश
पूर्वी उपनगरों में विक्रोली में सबसे अधिक 248.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई, इसके बाद सांताक्रूज़ में 232.5 मिमी, सायन में 221 मिमी और जुहू में 208 मिमी वर्षा दर्ज की गई. आईएमडी की अधिकारी शुभांगी भूटे ने कहा कि स्थिति बिगड़ने के कारण चेतावनियां जारी की जा रही हैं. आने वाले दिनों में पूरे पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
Ideal Express News