Advertisement

अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने PM मोदी की तारीफ की, कहा- ‘देश का नेतृत्व कर रहा अच्छा काम’

New Delhi: दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है. वहीं कांग्रेस पार्टी को दिशाहीन बता दिया है. फैसल पटेल ने कहा कि ‘हमारा देश हमारे सुरक्षाबलों की वजह से सुरक्षित है. मुझे लगता है कि जो इस समय देश चला रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी आदि शामिल हैं, वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी अपनी समस्याएं हैं जैसे महंगाई, बेरोजगारी आदि, लेकिन ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं.’
कांग्रेस हो चुकी है दिशाहीन : फैसल पटेल
फैसल पटेल ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस अपनी ही दुनिया में चल रही है. वे दिशाहीन हैं और यही भाजपा चाहती है. भाजपा अन्य सभी राजनीतिक पार्टियों को बंद कर अपना पूरा नियंत्रण स्थापित करना चाहती है.’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से नाराज नहीं हैं. फैसल ने कहा कि ‘पूरी कांग्रेस पार्टी उनका परिवार है और मेरे पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से अच्छे संबंध हैं. मैं अभी भी कांग्रेस पार्टी में हूं और मैंने अभी तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है. बस मैंने कुछ समय के लिए सार्वजनिक जीवन से अवकाश लिया है. गुजरात के लोग और स्थानीय नेता मेरे बारे में अच्छी बातें ही बोलते हैं.’
Ideal Express News