New Delhi : विपक्ष के चुनाव आयोग मार्च पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर संविधान विरोधी रवैये का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एसआईआर देश में पहली बार नहीं हो रहा है, लेकिन विपक्ष इसे बहाना बनाकर झूठ फैलाने और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है. भाजपा नेता ने विपक्ष से संसद में मुद्दे उठाने की अपील की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश देख रहा है कि जो लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं. एसआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है, यह पहले भी हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर झूठ बोलने, ईवीएम पर सवाल उठाने, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. प्रधान के अनुसार, यह विपक्ष की सोची-समझी रणनीति है ताकि देश में अराजकता फैलाई जा सके.
“चुनावी हार के डर से जनभावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा विपक्ष”
भाजपा नेता ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे सड़क पर मार्च निकालने के बजाय संसद में अपने मुद्दे रखें. उन्होंने कहा कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष और कांग्रेस के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कदम उठा रहा है. प्रधान ने आगे कहा कि कांग्रेस बार-बार ईवीएम को लेकर भी झूठ बोलती है और चुनाव प्रक्रिया पर अविश्वास पैदा करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनावी हार के डर से जनभावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है. भाजपा नेता ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया और कहा कि ऐसे कदम जनता के विश्वास को कमजोर करते हैं.
विपक्ष के पास कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं : धर्मेंद्र प्रधान
इसके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारतीय चुनाव की प्रक्रिया, आज एक दुनिया में सिद्ध व्यवस्था बन चुकी है. एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है. यह हर एक राज्य में, राष्ट्रीय स्तर पे चुनाव आयोग की एक नियमित प्रक्रिया है. मतदाता सूची को तैयार करने के लिए, व्यवस्थित करने के लिए, चुनाव आयोग की एक निरंतर प्रक्रिया है. इनके पास कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है. कोई नीति नहीं है. ये सब एक रिएक्शनरी फोर्स के नाते, ये लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. पहले इन्होंने ईवीएम को मुद्दा बनाया था. फिर राफेल पे झूठ बोले. फिर सीमा के उपर चाइना मामले पर भी उन्होंने झूठ बोला. भारत की सेना और देश की संप्रभुता पर इन्होंने प्रश्न उठाया. उनसे पूछना चाहिए आखिर बताओ आप हैं किसके साथ?
आप चुनाव जीतोगे तो सब सही : धर्मेद्र
आप चुनाव जीतोगे तो सब सही है. आप चुनाव हारोगें ये सारी अव्यवस्था आपको ध्यान में आ जाती है. मैं भारत की मीडिया को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने पूरा पर्दाफाश किया है. जिनको टेक्नोलोजी के बारे में, चुनाव की प्रक्रिया की बारे में सामान्य ज्ञान नहीं है. भारतीय मीडिया ने उन सब तक सच्चाई बताई.
राहुल गांधी प्रूफ नहीं दे पा रहे, हार के कारण खीज : रविशंकर
सांसद रविशंकर ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल से बार बार कहा गया कि वो प्रूफ दें फिर भी नहीं दे पा रहे हैं. उनका यही हाल है, इससे पहले भी वो पेगासस मामले में प्रूफ दे पाए थे? सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपना मोबाइल या किसी का दिया था? राफेल में कोई प्रूफ दिया था? अभी भी प्रूफ नहीं देते हैं? इस तरह से देश नहीं चलता. सीधी बात यह है कि वो बार बार हारते हैं. उनको वोट नहीं मिलता. ये सब उसी की खीज है.