New Delhi: इंडिया ब्लॉक के लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 सांसदों ने आज संसद से निर्वाचन सदन तक मार्च किया. विपक्षी सांसद सुबह 11:30 बजे संसद भवन स्थित मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए निर्वाचन सदन तक मार्च करने के लिए रवाना हुए. हालांकि, थोड़ी दूरी पर ही पुलिस ने बैरेकेडिंग कर मार्च को रोक दिया. विपक्ष का कहना है कि भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है. उसका यह भी कहना है कि बिहार में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाताओं के हित के बजाय अहित कर रहा है. एसआईआर के चलते राज्य से लाखों की संख्या में मतदाताओं के मताधिकार छीने गए हैं. विपक्ष इसमें मामले में सदन में लगातार चर्चा की मांग के साथ इसे वापस लेने की मांग कर रहा है.
साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए : राहुल गांधी
विपक्षी दलों का विरोध मार्च को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत और सागरिका घोष सहित INDI ब्लॉक के सांसदों को हिरासत में लिया, जो SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘वो बात नहीं कर सकते हैं, हकीकत यह है. सच्चाई देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है. हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए.’
संदेह को दूर करे चुनाव आयोग : शशि थरूर
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है. अगर ये संदेह दूर हो जाते हैं, तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता फिर से हासिल की जा सकती है. चुनाव आयोग का अपना हित इन सवालों का समाधान करने में है.’
अखिलेश यादव बैरिकेडिंग पर चढ़ गये
विरोध मार्च के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक के नेताओं को रोक दिया. विपक्षी सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान कथित ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध मार्च के दौरान विपक्षी नेताओं की पुलिसकर्मियों के साथ नोंक-झोंक भी देखने को मिली. केसी वेणुगोपाल प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी से भिड़ गए.
कांग्रेस पर निशिकांत दुबे का तीखा हमला
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘कांग्रेस केवल बांग्लादेशी मतदाताओं की बदौलत जीत सकती है और यह साजिश 1972-73 से चल रही है… यह चुनाव भारतीय मतदाताओं की मदद से होगा या बांग्लादेशी मतदाताओं की मदद से?’
राहुल गांधी को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया
इससे पहले, रविवार को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भारत निर्वाचन आयोग पर उनके ‘वोट चोरी’ के आरोपों की जांच के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा. सीईओ ने कहा कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड से कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि एक मतदाता शकुन रानी ने एक मतदान अधिकारी द्वारा दिखाए गए आंकड़ों के आधार पर दो बार मतदान किया.
शकुन रानी ने दो बार मतदान से इनकार किया
चुनाव निकाय ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच में, शकुन रानी ने दो बार मतदान करने से इनकार किया है. सीईओ कार्यालय ने यह भी पाया कि राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत किया गया टिक-मार्क वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था, जिससे दावे की प्रामाणिकता पर सवाल उठते हैं.